गौरी,मुलायम चमकदार स्किन पाने के लिये न्युज20वल्र्ड आपके लिये लाये है स्किन एक्सपर्टस के ऐसे टिप्स जो आपकी स्किन को गौरी,कोमल और चमकदार बनाए रखेगी।
1.नीबू का रस एवं छाछ को बराबर मिलाकर चेहरे पर लगाने से धूप के कारण काला हुआ चेहरा निखर उठता है।
2. राई के तेल में चने का आटा और हल्दी मिलाकर लगाने से त्वचा में दिव्य तेज आ जाता हैं और त्वचा चमकने लगती है
।
3. हल्दी एवं मक्खन को बराबर लेकर मिश्रण बनाये और रात को सोते समय चेहरे पर लगाने से चेहरा कान्तिवान एवं निरोगी होता है।
4. चेहरे पर अगर झुर्रियाॅ हो तो दो चम्मच ग्लिसरीन मे आधा चम्मच गुलाबजल एवं थोडे सी नीबंू के रस की बंूदे मिलाकर चेहरे पर रात को सोते समय लगाये और सुबह उठकर ठण्डे पानी से मुॅह धो ले। इससे त्वचा का रंग निखरकर झुर्रिया कम हो जायेगी।
5. दूध और अरण्डी का तेल बराबर लेकर मिलाकर शरीर पर मालिश करने से त्वचा चमकदार होती है।
6. जौ के आटै को दही में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे एवं गले पर लगायें। 15 मिनट बाद गर्म पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस फैस पैक से काली त्वचा भी गौरी हो जाती है
।
beauty tips in hindi for dry skin
1. हाथ-पैर की स्किन फटने पर बड के पेड का दूध लगाने से शी्रघ आराम होता है।
2. आॅवले के तेल में नीबूं का रस बराबर मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन की झुर्रिया खत्म हो जाती है। और स्किन गौरी होकर चमकदार हो जाती है।
पिम्पल्स् को कहे बाये बाये
beauty tips in hindi for pimples
1. तुलसी के पत्तों को पीसकर लुगदी बनाकर चेहरे पर लगाने से मुहासों के दाग धीरे-धीरे दूर हो जाते है।
2. एक कप दूध को खूब उबाले। जब दूध गाढा हो जाये तब उसे नीचे उतार ले और अब उसमें एक नीबूं निचोड दें तथा हिलाते रहें जिससें दूध और नीबूं का रस अच्छी तरह से मिल जाये फिर ठण्डा होने के लिए रख दें। रात को सोते समय इस फैस पैक को चेहरे पर लगाकर हल्के धीरे-धीरे मसले । अब इस फैस पैक को चाहें तो एक या दो घण्टे के अन्दर धो सकते है। या रातभर ऐसे ही लगा रहनें दे । सुबह में चेहरा धों लें। इस फैस पैक से मुहाॅसें ठीक हो जाते है। और चेहरे की स्किन सुन्दर बनती है।
3. जीरें या लोंग को पानी में अथवा जायफल को दूध में घिसकर लेप करने से पिम्पलस् मिटते है।
4. जामुन की गुठली को पानी में घिसकर लगाने से पिम्पल्स कम हो जाते है।
beauty tips
0 Comments