Makar Rashi Online Career Choose Education Hindi

Makar Rashi Online Career Choose Education Hindi

J NAME CAREER CHOOSE-CHOICE HINDI. BH NAME CAREER CHOOSE-CHOICE HINDI.
KH NAME CAREER CHOOSE-CHOICE HINDI.

Online career chooses Education Hindi by Rashi.

MAKAR RASHI CAREER CHOOSE-CHOICE  HINDI.

MAKAR RASHI CAREER CHOOSE-CHOICE  HINDI.


Special facts-

Which area of Capricorn will make a career?
Capricorn zodiac jobs in which area.
Choose a job with a Capricorn.
Friendly career field for Capricorn
How to choose online education Capricorn career.
How to choose career area from the first letter of the name.

|| मकर राशि कैरियर विचार हिन्दी ||
|| भो,जा,जी,खी,खू,खो,गा,गी ||

खास तथ्य -


मकर राशि वाले किस क्षेत्र में कैरियर बनाये?
मकर राशि किस क्षेत्र में जॉब करें |
मकर राशि वाले कोनसी जॉब -नौकरी चुने |
मकर राशि के लिये अनुकूल कैरियर फील्ड |

मकर राशि कैरियर चुनाव कैसे करें।
नाम के प्रथम अक्षर से कैसे कैरियर क्षेत्र चुनें।



मकर राशि वाले जातको की पहचान कैसे करें।


जिन जातको के नाम के प्रथम अक्षर भो,जा,जी,खी,खू,खो,गा,गी होते है उन जातको की मकर राशि होती है।

मकर राशि वाले जातको का गुण-स्वभाव और खास खूबियां।


  • आपकी राशि की स्वामी शनि ग्रह होता है।
  •  इस राशि का चिन्ह मगरमच्छ होता है। 
  • इस राशि के लोगों को गुस्सा बहुत ही धीरे-धीरे चढता है और शांत भी धीरे-धीरे होता है।
  •  इनका स्वभाव तीक्ष्ण प्रवृति का होता है। इस राशि के जातक व्यवहार कुशल होते है। 
  • ये जातक बहुत सतर्क होते है। ये अपने कार्य में अनुशासन प्रिय होते है।
  •  ये बहुत चतुर होते है किसी भी कार्य को बहुत सोच समझकर करते है।
  •  इन राशि वाले जातको को उच्चाभिलाषा होती है।

शुभ वार-शनिवार।
शुभ रंग-आसमानी हल्का नीला।

  • कई व्यक्ति अपने क्षेत्र में विपुल धन-सम्पदा अर्जित करते है।
  •  लेकिन कुछ लोग विशेषकर इस धन सम्पदा से वंचित ही रहते है। 
  • इस का मुख्य कारण अपनी राशि के अनुसार कार्य क्षेत्र का चुनाव होता है।
  •  अगर अपनी राशि और ग्रह स्थिति के अनुसार कार्य क्षेत्र का चुनाव करेगें तो निश्चित ही सफलता मिलती है।
  •  इसलिए आज आपको अपनी राशि के लिये अनुकूल कैरियर क्षेत्र के बारे में बताया जा रहा है।
  •  आप अपनी राशि के अनुसार कैरियर का चुनाव करें और सफलता पाये। 


मकर  राशि वालो के लिये अनुकूल कैरियर क्षेत्र ।
मकर  राशि वाले भाषाविद , ऑनलाइन मास्टर प्रोग्रामर ,यूनिवर्सिटी ,ऑनलाइन दुभाषिया कार्य, लेखन,समाजसेवा,गाईड,निर्माता,बिल्डर्स,भू-खनिज संपदा कार्य,राजदूत,कैशियर,निदेशक,वकील, रोड निर्मात कार्य, ठेकेदारी, पब्लिक सर्विस कार्य,श्रम-विभाग कार्य,जमीन लेनदेन कार्य,कृषि यंतर निर्माण तथा विक्रय ,लोहा-वेल्डिंग कार्य,विविध मशीनीरी कार्य,रेलवे ठेकेदारी, मेकेनिकल इंजीनियर,विधुत विभाग सेवा, पम्प मोटर कार्य, श्रमिक नेता आदि कार्य श्रीकार तथा चर्म कार्य, मुर्गीपालन, शासकीय ठेकेदारी आादि कार्य भी सफलतादायक होते है।



Special statement.

विशेष कथन-

कुंडली में दशम भाव-लाभेश,लग्रेश,पराक्रमेश,भाग्येश ,धनेश भाव की स्थिति रचना पर गहनता से विश्लेषण कर विचार विमर्श करना योग्य समाधान सूचक होता है।
Reactions