सात दिवसीय मास्क पहनो अभियान के दौरान दुसरे दिन रेलवे स्टेशन पर 800 मास्क बांटे 800 masks distributed on the second day at the railway station during the Wear Seven-Day Mask Campaign

सात दिवसीय मास्क पहनो अभियान के दौरान दुसरे दिन रेलवे स्टेशन पर 800 मास्क बांटे




शुक्रवार को बेटियों का राज फाउंडेशन के द्वारा संस्थापक हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में भरतपुर शहर में सात दिवसीय मास्क पहनो अभियान के दौरान दुसरे दिन रेलवे स्टेशन से रेलवे चौकी तक व्यापारियों, यात्रियों और राहगीरों को मास्क बांटे और जागरूक किया कि कोराना महामारी अभी गई नहीं है वैक्सीन ना होने पर मास्क ही वैक्सीन है। इस मौके पर बाजार और रेलवे स्टेशन पर 800 मास्क बांटे गए।

इस दौरान जिला प्रभारी राज कौशिक और तुषार सिंघल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर चन्द्रभान सैनी, कपिल गर्ग, प्रदीप चतुर्वेदी, भीम सिंह राजपूत, योगेश सैनी, राहुल सैनी, गौरव सैनी, प्रशांत इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments