विप्र फॉउंडेशन भरतपुर ने मनाया तुलसी पूजन एवं गीता जयंती उत्सव के साथ महाराज सुरजमल बलिदान दिवस Vipra Foundation Bharatpur celebrated Tulsi Pujan and Geeta Jayanti festival with Maharaj Surjmal Sacrifice Day

विप्र फॉउंडेशन भरतपुर ने मनाया तुलसी पूजन एवं गीता जयंती उत्सव के साथ महाराज सुरजमल बलिदान दिवस




 प्रतिवर्ष की भाँति 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस एवं गीता जयंती मनाई गई 

डीग के पूर्व चैयरमेन यतीश शर्मा एवं विप्र फॉउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इंदुशेखर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जिलाध्यक्ष (शहर) ब्रजभूषण पाराशर एवं जिलाध्यक्ष (युवा) उमेश पाराशर की अध्यक्षता में तुलसी पूजन एवं गीता पूजन श्री सुंदरलाल की बगीची मंदिर श्री वीर हनुमान चाँद पोल गेट पर मनाई गई 
आचार्य तारा चंद शर्मा पंडित जी द्वारा विधि मंत्र उच्चारण के साथ सभी ने रोली,पुष्प, कलावा बाधा एवं प्रसाद लगा कर श्रद्धा के साथ विश्व कल्याण की प्रार्थना की 

इस अवसर पर विशिष्ट अथिति बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री गंगाराम पाराशर, श्री कौशलेश शर्मा जी, परशुराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील पीढ़ी जी, श्री सुशील पराशर जी रहे । इसके साथ ही विप्र फॉउंडेशन के जिला समन्वयक श्री विनोद बिहारी भारद्वाज, जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) ताराचंद शर्मा चिचना जी, प्रदेश महामंत्री(युवा) अभिषेक तिवारी ,प्रदेश सचिव (युवा) देवाशीष भारद्वाज,प्रदीप शर्मा, जिला महामंत्री सुरेश शर्मा, जिला सचिव पवन पराशर, परशुराम सेना के प्रदेश सचिव नेत्रकमल मुदगल, परशुराम सेना के जिलाअध्य्क्ष पीयूष जयशंकर टाइगर, अखिल लवानिया, सुशील शर्मा सेथरा, ओम दत्त शर्मा, चन्द्र कांत शर्मा, विनोद भारद्वाज, महेश शर्मा, विष्णु शर्मा, राजेन्द्र भारद्वाज, 

इस कार्यक्रम में भजन कीर्तन हरि पंडित जी , राजू पंडित जी, डब्बू पंडित जी ,इन्दुशेखर शर्मा आचार्य, छोटू पंडित जी ने किया* इस अवसर पर विप्र फॉउंडेशन युवा जिला भरतपुर की कार्यकारणी के राज कौशिक, अजित भारद्वाज, यशु, शिवम भारद्वाज, ओम पंडित, कृष्णा शर्मा, आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० लोकपाल सिंह जी एवं बालकल्याण समिति के अध्यक्ष श्री गंगाराम पराशर जी , श्री रोहित चौधरी जी के मुख्य आतिथ्य में महाराजा सुजमल जी के बलिदान दिवस पर विप्र फॉउंडेशन भरतपुर कार्यकारणी ने उन्हें नमन करते हुए चित्रपट पर माला एवं पुष्प अर्पित किए ।

इस अवसर पर विप्र फॉउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा ने कहा कि
तुलसी केवल एक पौधा ही नही अपितु धरा के लिये वरदान है और इसी वजह से हिन्दू धर्म मे इसे पूजनीय माना गया है।विप्र फॉउंडेशन भरतपुर 25 दिसम्बर से यह अभियान चलाएगी हर घर तक तुलसी जी का पौधा एवं भगवत गीता पहुचे जिनके घरों में माँ तुलसी एवं भगवत गीता विराजमान नही है। ताकि हर कोई इस से लाभान्वित हो सके यह हर प्रकार की नकरात्मता को दूर करने की शक्ति रखती है। 

और साथ ही पुण्य स्वास्थ्य प्रदायक औषधि है धन धान्य सौभाग्य वर्धक है।
हर मांगलिक कार्य मे तुलसी जी की उपयोगिता है। जन्म से मृत्यु तक हर संस्कार में तुलसी जी की उपयोगिता है। इसलिए तुलसी जी का पौधा हर हिन्दु की आस्था से जुड़ा है। वैसे तो हिन्दू धर्म की माता बहिन रोज ही रविवार को छोड़ कर तुलसी जी की पूजा करती है। परन्तु आज के दिन हर आस्तिक हिन्दू को तुलसी का पूजन अवश्य करना चाइये।
Reactions

Post a Comment

0 Comments