विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया हिन्दू नवबर्ष Vishwa Hindu Parishad celebrated Hindu New Year

विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया हिन्दू नवबर्ष

Vishwa Hindu Parishad celebrated Hindu New Year
Vishwa Hindu Parishad celebrated Hindu New Year


आज नववर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत्सर 2078 तदनुसार 13/4/2021 को विश्व हिन्दू परिषद भरतपुर ने लक्ष्मण मंदिर चौराहा पर हिन्दू समाज के साथ नव वर्ष मनाया 

इस अवसर पर देश भक्ति गीत व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया लक्षमण मंदिर चौक को भगवा पताका व झंडियों से दुल्हन की तरह सजाकर हर्ष उल्लास का वातावरण जय श्री राम के नारो से गूँज उठा व सभी राहगीरों को तिलक लगा कर नववर्ष की बधाई प्रेषित की। 

व वहाँ से गुजर रहे सभी वाहनों पर नववर्ष मंगलमय हो के स्टिगर लागये। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ फौजदार,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, जिला मंत्री अनिल भारद्वाज,लक्ष्मण मन्दिर प्रखंड उपाध्यक्ष कमल कपूर , रणजीत नगर प्रखण्ड उपाध्यक्ष केशव देव शर्मा,ज़िला सामाजिक समरसता प्रमुख राम अवध , विधि प्रमुख ऋषिपाल तिवारी, ठंडी सड़क प्रखण्ड संयोजक लोकेश झा,नेत्रकमल मुदगल, मदन मोहन शर्मा,हिमांशु शर्मा ,विष्णु गुर्जर मुकेश चंद जी, राज कौशिक,माधव भारद्वाज,मोनू सोनी आदि कार्यकर्ता उपथित रहे।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि आज लक्ष्मण मन्दिर पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद,राजस्थान शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ, विप्र फॉउंडेशन भरतपुर, रामभक्त सेवा समिति,भरतपुर आदि विविध संगठन इस चोराहे पर हिन्दू नववर्ष मानाने के लिये एकत्र हुए है। यह इस बात का प्रयाय है विश्व हिन्दू परिषद जो संकल्प लेकर चला है 

आज इन सब संगठनों से जुड़े लोगों को देख के निश्चित रूप से यह प्रतीत होता है। की हिन्दू समाज मे नई चेतना जागृत हो रही है। लोग अपनी संस्कृति अपनी मूल जड़ो से जुड़ रहे है। यह अच्छा संकेत है।
Reactions

Post a Comment

0 Comments